IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह मेलबर्न में भारत को दिलाएंगे ‘हेडेक’ से छुटकारा, एमएसीजी में फिर होगी ऑस्ट्रेलिया की फजीहत

खेल देश- विदेश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह का सिक्का चलता है और टीम की जीत में उनका योगदान काफी अहम रहेगा। बुमराह इस सीरीज में वैसे भी शानदार फॉर्म में हैं।

  1. IND vs AUS: भारतीय टीम मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी
  2. IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह दिलाएंगे भारत को सिरदर्द से राहत
  3. IND vs AUS: एमसीजी पर चलता है बुमराह का सिक्का

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज बड़ी परेशानी बना हुई है। इस बल्लेबाज का नाम है ट्रेविस हेड। हेड ने भारत को ऐसा हेडेक दिया है कि जीत उससे दूर हो जाती है। चाहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप-2023 का खिताबी मुकाबला या मौजूदा सीरीज। सभी मौकों पर हेड ने भारत को परेशान किया है, लेकिन मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में हेड ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि यहां जसप्रीत बुमराह का सिक्का चलता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। भारत ने अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। इस बार अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो इस मैदान पर टेस्ट में उसकी लगातार तीसरी जीत होगी।

बुमराह के आंकड़ें हैं दमदार

भारत की जीत की संभावना काफी हद तक इस बात पर टिकी हैं कि मेहमान टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रे्लियाई बल्लेबाजों को कितनी जल्दी आउट करते हैं। इसके लिए भारत को सबसे ज्यादा बुमराह की जरूरत होगी। दाएं हाथ का ये गेंदबाज इस समय शानदार फॉर्म में है और मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिना जाता है। वैसे भी बुमराह का एमसीजी का मैदान काफी भाता है। इस मैदान पर बुमराह ने अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन दमदार रहा है।इस मैदान पर खेले दो मैचों में बुमराह ने कुल 15 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत इस मैदान पर 13.06 का रहा है। 2018 में बुमराह ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और इस मैच की पहली पारी में उन्होंने छह विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उनके हिस्से तीन सफलताएं आई थीं। इस मैच में बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। 2020 में भी बुमराह ने इस मैदान पर मैच खेला था और पहली पारी में चार विकेट लेने के साथ-साथ दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *