LG सक्सेना ने ‘महिला सम्मान योजना’ के जांच के दिए आदेश, AAP ने किया पलटवार

News Desk
2 Min Read

दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपराज्यपाल ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश दिए हैं। एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए। इस पर आप ने पलटवार करते हुए कहा कि ये आदेश अमित शाह के ऑफिस से आया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए हैं। एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए। इससे पहले दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं व बुजुर्गों से जुड़ी संजीवनी और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजनाओं से दूरी बनाते हुए लोगों को सतर्क किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उठाएं थे सवालमहिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा था कि ऐसी योजना नहीं हैं, पंजीकरण कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें।

महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है BJP- AAP

Share This Article
Leave a comment