आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत की सख्त जरूरत थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने उसके इस सपने को तोड़ दिया। मेलबर्न में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। दोनों टीमों के अंकों में अंतर बढ़ गया है।

IND vs AUS: भारत को मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार
IND vs AUS: हार के साथ ही मुश्किल हुई WTC Final की राह
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने की दावेदारी मजबूत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 184 रनों से जीत हासिल की। इस हार से भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। फाइनल में जाने के लिए भारत को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया एमसीजी में बुरी तरह से फेल हो गई। भारत की इस हार के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुए हैं।
भारत को जीत के लिए 340 रनों की दरकार थी। टीम इंडिया के पास पूरा एक दिन था। अगर उसके बल्लेबाज विकेट पर पैर टिका लेते तो भारत ये मैच बचा सकता था और ड्रॉ कर सकता था। हालांकि, टीम के दिग्गज बल्लेबाज फेल होते चले गए। यशस्वी जायसवाल अकेले लड़े, लेकिन दूसरे छोर से उनको साथ नहीं मिला। आखिर में वह भी तीसरे अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने।


