भारतीय टीम की मेलबर्न में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खोया और खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दे डाली। टीम इंडिया मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। जानें गंभीर ने क्या भड़ास निकाली।
- गौतम गंभीर ने मेलबर्न शिकस्त के बाद ड्रेसिंग रूम में आपा खोया
- भारतीय टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-2 से पीछे
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में इस समय सबकुछ ठीक नहीं हैं। भारतीय टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रही है और दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय सबसे ज्यादा दबाव में हैं। गंभीर के मार्गदर्शन में भारत को श्रीलंका के हाथों 27 साल बाद वनडे सीरीज में शिकस्त मिली। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत का घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
अब भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज शिकस्त का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही उसके डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी खत्म हो रही हैं। भारतीय टीम के पास लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका था।
गंभीर की चिढ़ का कारण
मेलबर्न में टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों पर हेड कोच गौतम गंभीर ने जमकर भड़ास निकाली। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मेलबर्न में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम लौटने पर कहा, ‘बस बहुत हो गया।’
खबर के मुताबिक भारतीय हेड कोच कुछ खिलाड़ियों के रवैये से खुश नहीं हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि खिलाड़ी जिस तरह मैदान पर खुद को दिखा रहे हैं, उससे गंभीर खुश नहीं हैं। गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा था कि वो उन्हें अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने देंगे, लेकिन अब यह सब रुक गया है। अब जो हेड कोच द्वारा टीम के लिए बनाई योजना के मुताबिक नहीं खेलेगा, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
गंभीर सख्त एक्शन लेने को तैयार
मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जिसे मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया गया। विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद की समस्या से पार नहीं पा रहे हैं। रोहित शर्मा लगातार सस्ते में आउट हो रहे हैं। इन खिलाड़ियों के कारण गौतम गंभीर बेहद चिंतित हैं और अब वह सख्त एक्शन लेने की तैयारी में हैं।