लगातार हार से BCCI नाखुश, टीम की घर वापसी के बाद होगा मंथन; रोहित-विराट खुद टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के मूड में नहीं

खेल देश- विदेश

दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम इस बार फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंची थी। यहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी। कंगारू टीम ने घर में भारत को 3-1 से शिकस्त दी और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती।By Sanjay Gairola

न्यूजीलैंड से घर में क्लीन स्वीप के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद हड़कंप की स्थितिरोहित-विराट खुद टेस्ट छोड़ने के मूड में नहीं, लेकिन कोच और BCCI प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं

सिडनी। घर में न्यूजीलैंड से पहली बार 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने वाली भारतीय टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को छह विकेट से पराजित कर 3-1 से सीरीज जीती। इसके साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से भी बाहर हो गई।

इस हार के बाद हड़कंप मच गया है। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसकी वजह रहा है। दिग्गज सुनील गावस्कर और इरफान पठान से लेकर इन खिलाड़ियों के समर्थक भी बहुत ज्यादा नाराज हैं। कोच गौतम गंभीर ने कह दिया है कि निजी स्वार्थ से ऊपर टीम और देश है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारी भी हार से नाखुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *