Earthquake in Tibet and Bihar देश के कई राज्यों सहित नेपाल चीन से लेकर तिब्बत तक आज भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। तिब्बत में भूकंप से बड़ा नुकसान देखने को मिला है। कई इमारतें धराशायी होने से 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का असर बिहार में भी दिखा वहां के कई जिलों में झटके महसूस हुए।
- तिब्बत में रुक-रुक कर भूकंप के झटके महूसस किए जा रहे हैं।
- बिहार, असम और सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।
एजेंसी, नई दिल्ली। Earthquake in Tibet and Bihar देश के कई राज्यों सहित नेपाल, चीन से लेकर तिब्बत तक मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेपाल में तेज भूकंप आने के चलते बिहार में भी धरती डोली। बिहार के कई जिलों में इसका असर दिखा।
तिब्बत में 32 की मौत
वहीं, तिब्बत (Tibet Earthquake) में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। वहां कई इमारतें धराशायी हो गई हैं, जिससे 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत में था।
तिब्बत था भूकंप का केंद्र
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप तिब्बत के शिजांग में रहा। भूकंप के झटके नेपाल और भारत के बिहार, असम और सिक्किम में भी महसूस हुए। वहीं, बंगाल के मालदा और कुछ और इलाकों में भी धरती हिली।
एक निवासी बोली- मैं अभी भी डर से कांप रही हूं
एएनआई से बात करते हुए मीरा अधिकारी नामक एक निवासी ने कहा,
जब भूकंप आया, उस समय मैं सो रही थी। बिस्तर हिल रहा था और मुझे लगा कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है। मैंने इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन खिड़की के हिलने से मुझे लगा कि यह भूकंप है। फिर मैंने जल्दी से अपने बच्चे को बुलाया और घर से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गई। मैं अभी भी डर के मारे कांप रही हूं और सदमे में हूं।
एक अन्य निवासी बिप्लोव अधिकारी ने कहा कि मैं शौचालय में थी, मैंने देखा कि दरवाजा हिल रहा था। भूकंप महसूस होते ही मैं जल्दी से नीचे खुली जगह पर आ गई। मेरी मां भी डर गई थीं।