जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले Saif Ali Khan, सम्मान के साथ एक्टर ने लगाया गले

News Desk
3 Min Read

सैफ अली खान को हर मिनट नई अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में राजनेता संजय निरुपम ने उनकी सेहत पर सवाल उठाए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्टर को लेकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक नई तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सैफ अली खान उस ऑटो ड्राइवर के साथ नजर आ रहे हैं जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।

  1. सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी
  2. डिस्चार्ज होने से पहले ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात
  3. साथ बैठ बात करने के साथ खिंचवाई फोटोज

नई दिल्ली। Saif Ali Khan Hugs Auto Driver: फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक डर का माहौल बना हुआ है। 16 जनवरी को हुए हमले के बाद सैफ आनन फानन में बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे। अभिनेता को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को लेकर बारे में अब तक आपको काफी जानकारी मिल गई होगी। सैफ ने कल डिस्चार्ज होने से पहले उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीर अब सामने आ गई हैं।

अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से गले मिल एक्टर

सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ एक्टर ने मुलाकात की है। अभिनेता ने भजन सिंह को शुक्रिया करते हुए उन्हें गले भी लगाया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। भजन सिंह राणा ने आईएएनएस से कहा, ‘रात के वक्त सवारी के लिए हम लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं। मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी। महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है।’

बातचीत में आगे भजन सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को देखकर वो भी काफी घबरा गए थे। उन्होंने कहा, ‘जब यह चारों लोग मेरे ऑटो में बैठे थे तो आपस में विचार कर रहे थे कौन से अस्पताल लेकर जाया जाए। पहले होली फैमिली अस्पताल की बात हो रही थी। लेकिन, पास में लीलावती अस्पताल था। इसलिए तय हुआ कि लीलावती अस्पताल लेकर जाना है। मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया। मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है।

Share This Article
Leave a comment