Arushi Nishank उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से मुंबई की एक फिल्म निर्माता ने धोखाधड़ी की है। उन्हें हिंदी फिल्म में हीरोइन का रोल देने का झांसा देकर उनसे 4 करोड़ रुपये ठग लिए गए। आरुषि ने अपने पति अभिनव पंत के माध्यम से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज
- पुलिस मामले की कर रही जांच
देहरादून। Arushi Nishank: मुंबई की एक फ़िल्म निर्माता के डायरेक्टर ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी को हिंदी फिल्म में हीरोइन का रोल देने का झांसा देकर उनसे 04 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी आरुषि निशंक ने अपने पति अभिनव पंत के माध्यम से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में आरुषि निशंक ने बताया कि वह फिल्म जगत में फिल्मों का निर्माण व एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्मस के माध्यम से काम करती हैं।
आरोपित ने खुद को बताया मिनी फिल्मस प्रालि का डायरेक्टर
मानसी वरूण बागला एवं वरूण प्रमोद कुमार बागला निवासी फेयरी लैंड, 10, रोड कैफी आजमी पार्क जेबीपीडी जुहु मुम्बई, महाराष्ट्र ने उनके देहरादून स्थित आवास में आकर सम्पर्क किया व अपना परिचय मिनी फिल्मस प्रालि का डायरेक्टर बताते हुए दिया।
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी का भी जुड़ा नाम
आरोपितों ने बताया कि वह हाल ही में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की एक फिल्म का निर्माण अभिनय जगत के सुप्रसिद्ध सितारे शनाया कपूर एवं विक्रांत मैसी के साथ करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री का भी प्रमुख रोल है यदि इस रोल को वह करेगी तो इससे उन्हें फिल्म जगत में अत्यधिक ख्याति व मुनाफा प्राप्त होगा।
आरोपितों ने कहा कि यह रोल हम तभी देंगे जब इस फिल्म में पांच करोड़ रुपये स्वयं की फर्म से या अपने किसी जानकार से निवेश करायेंगे। उसे इस निवेश से 20 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा जो कि 5 करोड़ रुपये से अधिक का होगा।साथ ही यह भी कहा कि अपने महत्वपूर्ण रोल की स्क्रीप्ट वह अपनी इच्छा से फाइनल करेंगी। यदि रोल पसंद नहीं आया तो हिमश्री फिल्मस प्रालि को दिए जाने वाले 05 करोड रुपये की धनराशि 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वापस लौटा दी जाएगी।

10 अक्टूबर 2024 को ठगे 02 करोड़ रुपये
आरूषि निशंक ने बताया प्रलोभन में आकर उन्होंने 9 दिसम्बर 2024 को मिनी फिल्मस प्रालि एवं फर्म हिमश्री फिल्मस के मध्य एक एमओयू साइन कराकर 10 अक्टूबर 2024 को 02 करोड़ ठग लिए। इसके कुछ दिनों बाद आरोपितों ने एमएयू की शर्तों के विपरीत जाकर अलग-अलग तरह के दवाब बनाकर 19 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ रुपये और 27 से 30 अक्टूबर 2024 के बीच एक करोड़ रुपये और ठग लिए।
ऑफिशियल पेज एवं इन्स्टाग्राम से फिल्म को करेंगे प्रमोट
आरोपितों ने यह भी आश्वस्त किया गया था कि वह उन्हें अपने ऑफिशियल पेज एवं इन्स्टाग्राम से प्रमोट करेंगे तथा दोनों फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरूण बागला एवं वरूण प्रमोद कुमार बागला ने जिस समय झांसा देकर पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये ठगे थे।