माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु के नाम पर लगी मुहर, विजय मनोहर तिवारी होंगे नए वाइस चांसलर

शिक्षा

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु का पद पिछले कई महीने से खाली था लेकिन अब कुलगुरु के नाम की घोषणा होने से फाइनली यूनिवर्सिटी को अपना वाइस चांसलर मिल गया है। इसके पहले इस पद पर केजी सुरेश कार्यरत थे जो कि सितंबर 2024 में रिटायर हुए थे। केजी सुरेक्ष के रिटायर होने के बाद अब विजय तिवारी को नियुक्त किया गया है।

  1. विजय मनोहर तिवारी के पहले केजी सुरेश थे कुलगुरु
  2. सितंबर, 2024 में समाप्त हुआ था इनका कार्यकाल
  3. अब विजय मनोहर तिवारी का कार्यकाल अगले चार साल तक रहेगा

नई दिल्ली। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु के नाम पर मुहर लग चुकी है। विजय मनोहर तिवारी विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर होंगे। इनका कार्यकाल चार वर्ष की अवधि का होगा। विजय तिवारीइससे पहले पूर्व सूचना आयुक्त के पद पर भी रह चुके हैं। साथ ही, उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में भी करीब 25 सालों का अनुभव है। वे देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। 

इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है, क्रमांक एफ- 11-04/1999/जसं/2024 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के महापरिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री की ओर से विजय मनोहर तिवारी को यूनिवर्सिटी का कुलगुरु नियुक्त किया गया है। इनका कार्यकाल चार साल की अवधि के लिए रहेगा। विजय मनोहर तिवारी की सेवा-शर्तें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी अधिनियम, 1990 (क्रमांक- 15/1999) के अंतर्गत बनाए गए विनियम क्रमांक- 1 के अनुरुप होगी, जिसके द्धारा इस विश्वविद्यालय के कुलगुरु की सेवा शर्ते निर्धारित की गई हैं। 

केजी सुरेश पिछले साल सितंबर में हुए थे रिटायर 

पिछले साल सितंबर, 2024 में केजी सुरेश की रिटायर होने के बाद से ही यूनिवर्सिटी में यह पद रिक्त था। इसके बाद से ही इस पद के लिए कई नामों की चर्चा चल रही थी। हालांकि, अंत में सीएम की ओर से विजय मनोहर तिवारी के नाम पर मुहर लगाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सितंबर 2024 को केजी सुरेश की जगह जन संपर्क आयुक्त सुदामा पी खाड़े को कुलगुरु का प्रभार सौंपा गया था। 

मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं जल्द शुरू होंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के बीच शुरू होंगी। वहीं, 12वीं की 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी इसे अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वे परीक्षा में प्रवेश पत्र पर दिए गए समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। साथ ही परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों का एग्जाम सेंटर पर फाॅलो करें। नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अनुमति नहीं दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *