निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट देहरादून में सन्त शिरोमणी रविदास की 648 वीं जयंती मनाई गयी जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ एजुकेशन तथा स्कूल ऑफ ह्यूमिनिटीस के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता के रूप में अभिनव पोखरियाल द्वारा की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सन्त रविदास जी के कार्यो एवं उनके द्वारा दिये गये ज्ञान के विषय में चर्चा की । इसके पश्चात द्वितीय वक्ता के रूप में विजय सीमा ने सन्त रविदास जी के जीवन से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में हो रहे सामाजिक समस्याओं को व्यवहारिक से परिचित कराया तथा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार कवितायों एवं भाषणों के माध्यम से प्रस्तुत किये। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 डी0 एस0 राणा ने कहा कि सन्त शेरोमणी रवि दास निर्गुण भक्ति शाखा के प्रमुख कवि थे उन्होंने ज्ञान एवं प्रेम दोनों को प्राथमिकता दी है एवं आत्मबोध के बारे में जानकारी दी है। कार्यक्रम का सफल संचालन नुपूर भंडारी ने किया । इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला तथा अन्य सदस्य सीमा पाण्डे, दीपिका रावत, नवीन राणा, विनय रतूड़ी,वैशाली, धनवीर सैनी,सोनिया तथा सीता आदि उपस्थित रहे।
