Dehradun News: अदालत का केस निस्तारण कराने का झांसा देकर ठगे 95 लाख रुपये

News Desk
1 Min Read
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: - aaj  ki taza khabar 4 january 2022 latest live news updates DDMA meeting on  Covid PM

Iदिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चल रहा था मामला, अधिवक्ता की फीस व अन्य खर्चे बताकर ठगी रकम
I

I
I
I दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चल रहे एक वाद का निस्तारण कराने के नाम पर आईटी पार्क के रहने वाले बिल्डर पंकज सिरोही से 95 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रहने वाले उज्जवल पुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
I
I
I
Iएसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि पंकज सिरोही अभयविजन कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म संचालित करते हैं। उनका दिल्ली के एक व्यक्ति से रोहिणी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इसके लिए उन्हें बार-बार दिल्ली आना-जाना पड़ता था। चार साल पहले उनकी मुलाकात खुद को अधिवक्ता बताने वाले उज्जवल पुरी से हुई थी। उसने इस मुकदमे के निस्तारण का झांसा दिया। इस पर पीड़ित ने उज्ज्वल पुरी को अपना अधिवक्ता नियुक्त कर लिया। कुछ दिन बाद आरोपी ने कुछ रसीदें सिरोही को दिखाई और मुकदमा निस्तारित करने का विश्वास दिला दिया। उसने तमाम खर्चों के लिए सिरोही से 95 लाख रुपये ले लिए। अब वह 75 हजार रुपये और मांग रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।I

Share This Article
Leave a comment