बड़े हादसे में युवक की मौत।

News Desk
1 Min Read

बड़े हादसे में युवक की मौत। टोल को लेकर भी उठने लगे सवाल। हटाने की भी उठने लगी मांग। खबर सार–सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कार को एक डंपर ने तेज टक्कर मारी दी। हादसे में कार सवार पंकज पंवार पुत्र किशोरी लाल पंवार ग्राम थान, जौनपुर टिहरी गढ़वाल की मौके पर मौत हो गई। पंकज टिहरी न्यायालय में नौकरी करते थे और सुबह अपने घर देहरादून से ड्यूटी के लिए निकले थे। वहीं पंकज के साथ उनके साथी रत्नमणि की भी मौत हो गई । आपको बता दें कि इस टोल प्लाजा के गलत स्थान चयन को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं क्योंकि इस स्थान पर देहरादून से आते हुए तीव्र ढलान भी है वहीं नियमानुसार 60 किलोमीटर के दायरे में दूसरा टोल नहीं हो सकता जबकि इस टोल के मानकों के विरुद्ध चलने के भी आरोप लग रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment