कपिल शर्मा और उनकी टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे फोटोग्राफर दास दादा

News Desk
2 Min Read

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ के मशहूर फोटोग्राफर दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दास दादा कई बार एपिसोड में भी बीच में नजर आते थे। कपिल अक्सर उन पर जोक भी करते रहते थे। दास दादा के निधन की खबर कपिल शर्मा की टीम की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी गई।

कपिल शर्मा की टीम ने दी जानकारी
कपिल शर्मा की टीम की ओर से दास दादा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, “आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है। एक आत्मा जो लेंस के पीछे थी, जिसने अनगिनत खूबसूरत पल ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत से कैप्चर किए। वो एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं बढ़कर थे। वो हमारा परिवार थे। हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे।

उनकी मौजूदगी से हमें रोशनी मिली। ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ। आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी।

Share This Article
Leave a comment