भराड़ीसैंण, मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्षी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, सदन के भीतर सचिव के माइक टेबलेट व टेबिल को किया तहस नहस।

News Desk
3 Min Read

संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस भराड़ीसैंण/ उत्तराखंड विधानसभा कामॉनसून सत्र चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हो गया है विधानसभा के चार दिवसीय मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद पहले से ही थी। उत्तराखंड मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया विपक्षी विधायक वेल तक पहुंचे इसके साथ ही इन चार दिनों के लिए भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू की गई है।

इसका अर्थ ये हुआ कि 19 अगस्त से सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम 5 बजे तक धारा 163 प्रभावी रहेगी भराड़ीसैंण विधानसभा भवन से 5 किलोमीटर रेडियस में प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। मुख्यमंत्री के माइक का कनेक्शन टूटा मिलाप्रश्न काल का वक्त समाप्त हंगामे के बीच अब मुख्यमंत्री की एंट्री सदन में पहुंचे मुख्यमंत्री हंगामे के बीच अब नियम 300 की सूचनाओं पर चर्चा शुरू कांग्रेस का सदन के अंदर हंगामा मुख्यमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल के बीच चर्चा संसदीय कार्यमंत्री ने कांग्रेस पर लगाया सदन के अपमान का आरोप सुबोध उनियाल ने की विपक्ष के विधायकों को दिन भर की कार्यवाही से निलंबित करने की मांग।

मुख्यमंत्री बोलने के लिए उठे लेकिन उनके माइक का कनेक्शन टूटा हुआ था मुख्यमंत्री को पहली बार इतिहास में दूसरी सीट पर जाकर बोलना पड़ रहा है पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ रहे हैं मुख्यमंत्री विपक्ष ने की नैनीताल जिलाधिकारी व एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग विपक्षी विधायकों ने सदन में फाड़े पर्चे सदन एक बार फिर से स्थगित विपक्ष के विधायकों की मांग सदन में नेता प्रतिपक्ष को दिया जाए सम्मान नैनीताल के जिलाधिकारी व एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग सदन के अंदर गूंज रहे हैं नारे।

भराड़ीसैंण मासूम सत्र का पहला दिन सदन में एक बार फिर से हंगामा शुरू विपक्ष के विधायकों ने एक माइक तोड़ा सचिव का टेबल गिराया टैबलेट तोड़ा गया कई बार सदन स्थगित होने के बाद भी नहीं चल पाया सदन सदन में स्पीकर और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी बहस नियम 310 में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग सदन में कांग्रेस ने नहीं चलने दिया प्रश्न काल नियम 310 में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग वेल में उतरे कांग्रेस के सभी विधायक

तीन बार बढ़ाया गया स्थगन का समय।विपक्ष के हंगामे के कारण सदन 12:30 बजे तक स्थगितसदन में कांग्रेस का हंगामा सदन 12:30 बजे तक स्थगित आपदा और कानून के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में स्थित विधानसभा भवन में मंगलवार 19 अगस्त से उत्तराखंड मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है सत्र सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने आपदा और कानून के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया विपक्षी विधायक वेल तक पहुंच गए।

Share This Article
Leave a comment