यू टी यू के छात्र अर्न व्हाइल लर्न योजना से होंगे लाभाविंत

Uncategorised

यू टी यू के छात्र अर्न व्हाइल लर्न योजना से होंगे लाभाविंत

वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यू टी यू में सत्र 2023 व 2024 से छात्र-छात्राओं को मिलेगा अर्न व्हाइल लर्न तालाब इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों को उन्हें पढ़ाई के दौरान संस्थाओं वी विश्वविद्यालय में अपनी निर्धारित कक्षाओं के बाद पाठ टाइम कार्य दे जाने की व्यवस्था की जा रही है जिसका अनुमोदन विश्वविद्यालय के कार्य परिषद में प्राप्त है

छात्रों को लाइब्रेरी में कैटरिंग सेविंग व्यवस्था डिप्लेस आफ बुक्स लाइब्रेरी से किताब निर्गत और प्राप्त करना आदि तथा कार्यालय प्रशासन में सहायता के रूप में डाटा हैंडलिंग डाटा रेफरेक्शन प्रिपरेशन फीलिंग क डाटा प्रिंटिंग टाइपिंग चेकिंग स्कैनिंग प्रिंटिंग क ड्राफ्टिंग इत्यादि परीक्षा अनुमान संबंधी कार्य सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कार्य सोशल मीडिया हैडिंग विश्वविद्यालय संस्थान के लिए विभिन्न एप्लीकेशन में सॉफ्टवेयर मॉडलिंग डिजिटल कांटेक्ट तैयार करना और लैबोरेट्री क केवल स्तताकोत्तर व पी एच डी शोधार्थी के लिए कार्य योजना अंतर्गत होगा

कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जो यूं टी यू एल्यूमीनि संगठन के सदस्य होंगे उन्हें में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्व छात्रों की शिक्षा से काउंसलिंग नियमित होंगे जो अध्याय अध्यनरत छात्रों के लिए काउंसलिंग कर उन्हें विभिन्न छात्रों में योजना के उद्देश्यों के अनुरूप अपना कार्य करने को प्रेरित करने व छात्रों को उनकी आवश्यकताओं क्षमताओं और कौशल के अनुस्वार उनके भविष्य के रहा को आकार देने को परामर्श देने में अपनी भूमिका निभाएंगे

विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकार सिंह ने कहा कि छात्र इस योजना के अंतर्गत सॉफ्टवेयर डेवलपिंग के लिए ₹250 प्रति घंटा वी 1 दिन में अधिकतम 3 घंटा तथा प्रत्येक महीने में अधिकतम रुपए 12000 कैंपिंग लिमिटेड रखी गई है टीचिंग असिस्टेंट केवल एचडी शोधार्थी को रुपए प्रति घंटा जिसकी कैंपिंग लिमिट रुपए 12 000 निर्धारित की गई है अन्य कार्य के लिए रुपए 100 प्रति घंटा जिसकी कैंपिंग लिमिट रुपए 6000 प्रत्येक माह निर्धारित की गई है

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में नामांकित व विभिन्न संस्थाओं अध्यनरत आर्थिक रूप से मदद के लिए अभिलाषी छात्र-छात्राएं जिनका अर्न व्हाइकल लर्न योजना के लिए नामांकन होगा वह अपनी एकेडमिक गतिविधियों को प्रभावित के बिना योजना का लाभ उठा सकेंगे उन्होंने कहा कि छात्रों को वंचित विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे सुनहरे अफसर का लाभ उठाते हुए अपने आप को रिकल्ड करने का लक्ष्य रखने वाले जरूरतमंद छात्रों को इसमें रुचि रखनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *