प्रदेश के 30 मदरसों में पढ़ रहे 700 से अधिक गैर मुस्लिम, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमूम कासमी का बयान
देहरादून – बीते दिन विपक्ष ने उत्तराखंड के 30 मदरसों में 700 से अधिक गैर मुस्लिम बच्चों के पढ़ने का मामला उठाया था ओर बदतय शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थै। जिस पर भाजपा की ओर से बयान जारी किया गया था कि सीएम के संज्ञा में ये मामला है इसकी जांच कराई जा रही है । वहीं मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष का बयान सामने आया है।
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमूम कासमी का कहना है कि मामले का बोर्ड ने संज्ञान लिया है और अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है वह पॉजिटिव है सकारात्मक है। अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी कोई भी चीज अभी हमें नहीं मिली है। कहा कि अगर कुछ मदरसे में ऐसा हो सकता है कि कोई अपने तादाद बढ़ाने के लिए या मदरसों मेन बच्चों की तादाद ज्यादा बढ़ने से चंदा मिलता हो या उन्हें डोनेशन मिलता हो ऐसा हो सकता है। इसकी भी जांच की जाएगी।