यहाँ पन्नी बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

यहाँ पन्नी बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई।

रुड़की के मंगलौर देवबंद रोड पर अज्ञात कारणो से पन्नी बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग ने कुछ समय में ही विकराल रूप धारण कर लिया।

और फैक्ट्री में मौजूद पन्नी धू धू कर जलने लगी। आग की लपटे देकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तुरंत ही फायर ब्रिगेड फैक्ट्री में पहुंची और आग पर घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जे आर एंटरप्राइजेज जो पन्नी बनाने की फैक्ट्री है। इसमें अचानक से आग लग गई आग पर काबू पा लिया गया है आपके कारण कोई जानी हानि नहीं पहुंची है। आग लगने के करणो का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment