रामनगर क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी के कारण लगभग 20 युवक HIV संक्रमित हो गए स्वास्थ्य विभाग को गंभीर चिंता में

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

रामनगर क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी के कारण लगभग 20 युवक HIV संक्रमित हो गए स्वास्थ्य विभाग को गंभीर चिंता में

उत्तराखंडः रामनगर क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी के कारण लगभग 20 युवक HIV संक्रमित हो गए हैं। यह घटना पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रही है और स्वास्थ्य विभाग को गंभीर चिंता में डाल रही है।

17 वर्षीय एक किशोरी, जो स्मैक की आदी थी, ने नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए युवकों को अपने पास बुलाया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह स्वयं HIV संक्रमित थी और अनजाने में इस बीमारी को इन युवकों में फैलाती रही। जब ये युवक बीमार पड़े और अस्पताल पहुंचे तो उनकी जांच में सभी HIV पॉजिटिव पाए गए।

रामनगर में सबसे अधिक मामले

रामनगर क्षेत्र में पिछले 17 महीनों में 45 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं, जो इस क्षेत्र में इस बीमारी के तेजी से फैलने का संकेत है। इनमें से 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं। इन 30 पुरुषों में से 20 युवक उक्त किशोरी के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment