Dehradun की हर्बल फैक्ट्री में बनाई जा रही थी ऐसी चीज, जिसे देख हक्‍की-ब‍क्‍की रह गई पुलिस; तीन गिरफ्तार व दो फरार

क्राइम

Banned Psychoactive Medicines विकासनगर की ग्रीन हर्बल फैक्ट्री पर संयुक्त टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं। नारकोटिक्स एक्ट के तहत फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। आरोपित फूड लाइसेंस की आड़ में पिछले छह महीनों से नारकोटिक्स दवाओं का निर्माण कर रहे थे।

  1. आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाईयां व सिरप बरामद
  2. आरोपितों द्वारा नशे का सामान तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का किया जा रहा था इस्तेमाल
  3. फैक्ट्री मालिक बेहद शातिर, डिमांड के हिसाब से ही करता था प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का निर्माण

लोकजन एक्सप्रेस संवाददाता, Banned Psychoactive Medicines: लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री पर संयुक्त टीम ने छापा मारकर नारकोटिक्स एक्ट के तहत भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां पकड़ी और फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। सभी फैक्ट्री संचालक और पार्टनर की भूमिका में हैं। आरोपित फूड लाइसेंस की आड़ में नारकोटिक्स दवाईयों का पिछले छह माह से निर्माण कर रहे थे। जिन्हें यूपी व अन्य बाहरी राज्यों में सप्लाई करते थे।सहसपुर क्षेत्र में लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ में अवैध नशीली दवाईयों व सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर सहसपुर थाने की पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, विजिलेंस टीम ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध रुप से तैयार की जा रही प्रतिबंधित नशीली दवाइयां व सिरप बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *