
Manmohan Singh Passes Away पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। वह भारतीय सैन्य अकादमी ( आइएमए ) देहरादून से गहराई से जुड़े थे। वह 10 दिसंबर 2007 को आइएमए के प्लेटिनम जुबली समारोह में बतौर रिव्यूइंग अफसर उपस्थित थे। इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ही ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पीओपी की सलामी ली थी।
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड की सलामी लेने वाले स्वतंत्र भारत के तीसरे प्रधानमंत्री थे डा. मनमोहन सिंह10 दिसंबर 2007 को आइएमए की प्लेटिनम जुबली में हुए थे शामिल
देहरादून। Manmohan Singh Passes Away: स्वतंत्र भारत के इतिहास में डा. मनमोहन सिंह ऐसे तीसरे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) की सलामी ली थी।आइएमए के प्लेटिनम जुबली समारोह में 10 दिसंबर-2007 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह बतौर रिवयूइंग अफसर उपस्थित रहे थे। उनसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ही ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने पीओपी की सलामी ली थी।
तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह आए थे आइएमए देहरादून
हिन्दू नेशनल स्कूल देहरादून के करीब 88 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक तिलक रोड निवासी ब्रह्माननंद गुप्ता को जब गुरुवार रात पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन का पता चला तो वह गमगीन हो गए। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर-2007 को वह स्वयं उस पीओपी में सामान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह आइएमए देहरादून आए थे।
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दो बार ली पीओपी की सलामी