फॉर्मूला-ई रेस मामले में BRS नेता KTR को ED का समन, 7 जनवरी को होगी पूछताछ

News Desk
2 Min Read

फरवरी 2023 में फॉर्मूला-ई रेस की मेजबानी में 55 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव (KTR) को समन जारी किया गया है। साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी को भी जांच एजेंसी ने तलब किया।

ACB की एफआईआर के आधार पर PMLA के तहत हो रही जांचकेटी रामा राव को 7 जनवरी को पेश होने के लिए भेजा गया समन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फॉर्मूला ई रेसिंग मामले में BRS नेता केटीआर को जांच एजेंसी ने तलब किया है। केटीआर को 7 जनवरी को बुलाया गया है। ED ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव (KTR), वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी को समन जारी किया है।

कुमार और रेड्डी को 2 और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। ACB की एफआईआर के आधार पर PMLA के तहत जांच की जा रही है।क्या विदेश में ट्रांसफर किया गया धन?ईडी ने फेमा के संभावित उल्लंघनों की एक अलग जांच शुरू करने का भी फैसला लिया। इसमें इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि क्या धन विदेश में ट्रांसफर किया गया था और क्या विदेशी मुद्रा नियमों का पालन किया गया था। प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट में, ईडी ने केटीआर, अरविंद और रेड्डी का नाम लिया।

Share This Article
Leave a comment