
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए 20 जनवरी 2025 तक फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही किया जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 68 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूको बैंक में एसओ पदों पदों पर भर्ती का एलान।
20 जनवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यूको बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 27 दिसंबर से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ucobank.com या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2025 तय की गई है।
भर्ती विवरणइस भर्ती के माध्यम से कुल 68 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार- अर्थशास्त्री के लिए 02 पदों, अग्नि सुरक्षा अधिकारी के लिए 02 पदों, सुरक्षा अधिकारी के लिए 08 पदों, रिस्क ऑफिसर के लिए 10 पदों, आईटी अधिकारी के लिए 21 पदों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।इस स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं ही भर सकते हैं फॉर्मइस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।अब आपको नए पोर्टल पर पहले Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।UCO Bank SO Recruitment 2025 Application Form डायरेक्ट लिंक
एप्लीकेशन फीसइस भर्ती में आवेदन करने के लिए अन्य सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।


