Income Tax Budget 2025 LIVE: मिडिल क्लास पर मोदी सरकार मेहरबान, 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री; मोबाइल समेत कई चीजें सस्ती

देश- विदेश

Income Tax Budget 2025 LIVE News Updates: निर्मला सीतारमण ने आज बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। इसी के साथ कई चीजों के दाम भी कम किए गए हैं। इसके लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी कम करने का एलान किया

  1. Union Budget 2025-26 LIVE निर्मला सीतारमण ने आज बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है।
  2. Nirmala Sitharaman Budget Speech LIVE निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में लगातार आठवीं बार बजट पेश किया।
  3. Budget 2025-26 Live: LED-मोबाइल समेत कई चीजें सस्ती हुईं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में संसद में लगातार आठवीं बार बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को इस बजट में बड़ी राहत दी है। 

इसी के साथ कई चीजों के दाम भी कम किए गए हैं। इसके लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी कम करने का एलान किया।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मुझे लगता है कि बीजीपी बेंच से आपने जो तालियां सुनीं, वह मीडिल क्लास के टैक्स कटौती के लिए थी। हम देखते हैं और यह एक अच्छी बात हो सकती है। इसलिए यदि आपके पास अच्छी सैलरी है तो आप कम टैक्स देंगे, लेकिन महत्वपूर्ण सवाल यह है कि अगर हमारे पास इतनी सैलरी नहीं है तो आय कहां से होगी? आपको आयकर राहत से लाभ पाने के लिए नौकरी की जरूरत है।

केंद्रीय बजट 2025 पर, भाजपा सांसद राजीव प्रताप ने कहा, 2015 के पैकेज के बाद यह एक नया प्रस्ताव है जो बिहार के लिए आया है, चाहे हवाई अड्डे हों, आईआईटी हों, शिक्षा हों। मखाना बोर्ड, मुझे लगता है कि बिहार को जो मिला है, वह उसका हकदार है…प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बजट पर सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ये बजट मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। 

निर्मला सीतारमण ने नए इनकम टैक्स स्ट्रक्चर का भी एलान किया। इसके अनुसार,

0 से 4 लाख रुपये तक – शून्य टैक्स

4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक – 5%

8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक – 10%

12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक – 15%

16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक – 20%

20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक – 25%

24 लाख रुपये से अधिक – 30%

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने निर्मला सीतारमण को ‘दही चीनी’ खिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *