
सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस पौड़ी गढ़वाल राजकीय महाविद्यालय नैनीडाण्डा द्वारा मनाया गया विश्व जल दिवस आज दिनांक 22 मार्च को राजकीय महाविद्यालय नैनीडाण्डा पौड़ी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन्टी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम चोरगढ़ ( नैनीडाण्डा) में छात्र-छात्राओं द्वारा जल-नल एवं जल स्त्रोत की सफाई की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना एवं एन्टी इग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं (स्वंयसेवियों) ने सभी ग्रामवासियों को जल-स्त्रोत की सफाई करके स्वच्छता बनाये रखने एवं जल संरक्षण का सन्देश दिया तथा स्वच्छ पानी के महत्व के विषय में जानकारी साझा की।
जल है तो कल है
जल ही जीवन है इस नारे से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया और जल के महत्व को बताया गया जल बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की गई इस अवसर पर डॉ. हर्षिता तिवारी, श्री तेजपाल सिंह रावत (ग्राम प्रधान चोरगढ़)अन्य ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।