
UK Board 10th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी किया।
- पिछले साल की तुलना में इस बार दस दिन पहले आ रहा है हाईस्कूल व इंटर का परिणाम
- पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक जारी करेंगे परिणाम
रामनगर। Uttarakhand Board Result Live: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी किया। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 तथा 12 वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
UK Board 10th 12th Result 2025: परीक्षा में विद्या भारती के छात्रों का जलवा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में श्रीनगर गढ़वाल के विद्या भारती के छात्रों का जलवा रहा। विद्या मंदिर श्रीकोट के सात छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई।
इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली की छात्रा नीलम असवाल ने 94.60 फीसदी अंकों के साथ 15 रैंक, प्रद्युमन ने 92.60 फीसदी अंकों के साथ 22वीं रैंक हासिल की। जबकि विद्यालय के रोहित सिंह रावत ने 92.40 अंकों के साथ की 23वीं रैंक हासिल की।
इधर हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर के पीयूष डंगवाल ने प्रदेश भर में 98 प्रतिशत के साथ छठवीं रैंक प्राप्त की। वहीं, विद्या मंदिर श्रीकोट की अक्षिता चमोली ने 96.60 अंकों के साथ 13वीं रैंक, संकल्प चौहान ने 96 प्रतिशत के साथ 16 वीं रैंक, रुद्र श्रीवास्तव ने 95.60 प्रतिशत के साथ 18वीं व आरुषि रावत ने 94.80 प्रतिशत के साथ 22 वीं रैंक हासिल की ।
नगर के भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समृद्ध रावत ने 94.60 फीसदी के साथ हाईस्कूल में 23वीं रैंक प्राप्त की।
UK Board 10th 12th Result 2025: मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
दसवीं में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई टिहरी की छात्रा कनकलता को प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल और मा शंकुंतला देवी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
UK Board 10th 12th Result 2025: 10वीं के टॉपर्स
- कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर 496/500 (99.20%)
- जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल 496/500 (99.20%)
- कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल 495/500 (99.00%)
- प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 494/500 (98.80%)
- दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी 494/500 (98.80%)
- दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर 494/500 (98.80%)