राजधानी देहरादून के सहस्त्र धारा रोड पर भीषण एक्सीडेंट हुआ, स्कूटी, कार आई चपेट

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

राजधानी देहरादून के सहस्त्र धारा रोड पर भीषण एक्सीडेंट हुआ, स्कूटी, कार आई चपेट

Big breaking :-राजधानी देहरादून के सहस्त्र धारा रोड पर भीषण एक्सीडेंट हुआ हैं। प्रजल स्कूल के निकट सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक की चपेट में दो स्कूटी आ गई है जो पूरी तरह छटग्रस्त हो गई है

जबकि सरिए से लदे ट्रक की चपेट में एक ब्रेजा कर भी आई है मार्ग पर बुरी तरह भीषण जाम लग गया है। सरिया से लद्दाख ट्रक दूसरे ट्रक को टक्कर मारते हुए मुख्य मार्ग पर ही रुक गया फिलहाल वाहन चालक परिचालक फरार हैं पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है

Share This Article
Leave a comment