नहीं रहे सुब्रत पर सारारा समय देश में शोक की लहर

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

नहीं रहे सुब्रत पर सारारा समय देश में शोक की लहर

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का 75 वर्ष में आज निधन हो गया है, मुंबई में आज उन्होंने अंतिम सांस ली, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज मुम्बई के एक बडे निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। ऐसे में आज उनका निधन हो गया है।

सुब्रत राय सहारा के निधन से पूरे देश भर में उनके चाहने वालों में मायूसी और परिजनों में शोक की लहर है, जमीन से आसमान तक और आसमान से जमीन तक अपने अलग अंदाज के लिए सुब्रत राय सहारा जाने जाते थे, ऐसे में उनके निधन से पूरे देश भर में मायूसी छाई हुई है, कल सुब्रत राय का पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर में लाया जाएगा और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी

सुब्रत राय सहारा के निधन से पूरे देश भर में उनके चाहने वालों में मायूसी और परिजनों में शोक की लहर है, जमीन से आसमान तक और आसमान से जमीन तक अपने अलग अंदाज के लिए सुब्रत राय सहारा जाने जाते थे, ऐसे में उनके निधन से पूरे देश भर में मायूसी छाई हुई है, कल सुब्रत राय का पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर में लाया जाएगा और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी

Share This Article
Leave a comment