भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ले ल्यावा- मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय महिलाओं के अनुरोध को किया स्वीकार महिलाओं के साथ ली सेल्फी

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ले ल्यावा- मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय महिलाओं के अनुरोध को किया स्वीकार महिलाओं के साथ ली सेल्फी

मोदी का प्रणाम लेकर भटवाड़ी (उत्तरकाशी) पहुंचे सीएम धामी

भटवाड़ी में आयोजित रोड शो में सीएम धामी के साथ जुड़े स्थानीय लोग, बड़ी संख्या में मिल रहा भाजपा को समर्थन ।

धाकड़ धामी के नारों के साथ भटवाड़ी (उत्तरकाशी) में जनता ने किया सीएम धामी का स्वागत।

सीएम धामी को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन, पुष्कर धामी ने की भाजपा को वोट देने की अपील ।

मोदी-धामी के नेतृत्व में फिर एक बार उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर खिलेगा कमल


टिहरी लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह के समर्थन में गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने पर स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मातृ शक्ति द्वारा मुख्यमंत्री का बुरांश के फूलों से बनी माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
रैली स्थल पर एकत्रित मातृशक्ति के मध्य से जब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गुजरे तो स्थानीय महिलाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का क्रेज इतना दिखा कि वह बोल पड़ी “भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ली ल्यावा”

मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय महिलाओं के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके साथ सेल्फी ली।

Share This Article
Leave a comment