जनपद पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के बैजरो जोगीमढी मोटर मार्ग पर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत दो घायल

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है

वहीं थाना थलीसैण पर सूचना प्राप्त हुई कि जोगिमढी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है सूचना पर तत्काल प्रभारी चौकी बीरोंखाल मय पुलिस फोर्स के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुंचने पर करीब 50 मीटर नीचे गिरे वाहन संख्या UK12C 7126 से दोनों घायलों को रेस्क्यू कर पहाड़ी से सड़क तक ला कर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों पहुंचाया गया।

उक्त वाहन में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसके पंचायत नामे की कार्यवाही की जा रही है।घायल व्यक्तियों का नाम पते:-प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल

अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल।

मृतक व्यक्ति का नाम पता:-तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल।

Share This Article
Leave a comment