महाराज ने की छत्रधारी की पूजा-अर्चना

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

महाराज ने की छत्रधारी की पूजा-अर्चना

सहायक विकास अधिकारी के घर घर पहुंचकर संवेदना भी प्रकट की।

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे स्वर्गीय श्याम लाल जोशी के घर पर गये और उनके निधन पर संवेदना प्रकटीकरण की।

प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को अपने जौनसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे श्याम लाल जोशी जिनका कि हाल ही में निधन हो गया था उनके विकास नगर स्थित घर पर गये और उनके परिजनों से मिलकर उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की।

निशीथ सकलानी
मीडिया सलाहकार, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार।

Share This Article
Leave a comment