बिहार सरकार ने किसानों के हक में बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत जून तक 5500 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है और मंत्रिमंडल से स्वीकृति ली जाएगी। किसानों को रियायत दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।
- राज्य के 2978 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक है कार्यरत
- अब तक 341 करोड़ 46 लाख रुपये हो चुके हैं खर्च
पटना। Bihar News: बिहार सरकार द्वारा जून तक 5500 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है जिस पर मंत्रिमंडल से स्वीकृति ली जाएगी। किसानों को रियायत दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।
विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना का ज्यादा से ज्यादा विस्तार देने पर जोर दिया जा रहा है। इस योजना से अब तक 2978 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किया जा चुका है। इन बैंकों में कृषि यंत्रों की संख्या 15,497 है जिस पर 341.46 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है।
सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत राज्य के जिन पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किए जाएंगे, उन पैक्सों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट जिला सहकारिता पदाधिकारियों से मांगी गयी है।