पटना में फायरिंग करते हुए घर में घुसे 4 अपराधी, कई थानों की पुलिस और STF ने बाहर से घेरा

क्राइम राज्य
This image has an empty alt attribute; its file name is image-97-1024x576.png

Bihar Crime News पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक मकान में घुस गए। पुलिस ने मकान को घेर लिया है और आसपास की दुकानों को बंद करा दिया है। एसएसपी अवकाश कुमार और एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं। सूत्रों की मानें तो दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

  1. आसपास की दुकानों को पुलिस ने कराया बंद
  2. एसएसपी और एएसपी भी मौके पर मौजूद

पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ में चार अपराधियों फायरिंग करते हुए पास के एक मकान में घुस गए।

घटना की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अपराधियों के मकान में छिपे होने की पुष्टि होते ही एसटीएफ को भी बुला लिया गया।

आसपास की दुकानों को बंद कराते हुए पुलिस ने सभी को घर मे रहने की सलाह देते हुये उक्त मकान को घेर लिया है।

एसएसपी अवकाश कुमार और एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं। सूत्रों की मानें तो दो अपराधियों को घर में गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी और एसटीएफ की टीम मकान में हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। आसपास कई मकान है। अभी भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *