ICSE ISC Result 2025: सीआईएससीई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

News Desk
1 Min Read

CISCE ने आज आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईसीएसई में 99.09% और आईएससी में 99.02% छात्र पास हुए हैं। दोनों में ही छात्राओं ने बाजी मारी है। आईसीएसई में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.37 रहा जबकि छात्रों का 98.84 प्रतिशत छात्र पास हुए। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी डिटेल।

  1. आईसीएसई लिए 252,557 छात्रों ने दी थी परीक्षा।
  2. आईएससी परीक्षा में उपस्थित हुए थे 99,551 छात्र।

दक्षिणी दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईसीएसई में 99.09% पास प्रतिशत रहा, वहीं आईएससी का पास प्रतिशत 99.02% रहा। 

आईसीएसई परीक्षा के लिए 252,557 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं आईएससी परीक्षा में 99,551 छात्र उपस्थित हुए थे।

आईसीएसई परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.37 रहा, जबकि छात्रों का 98.84 प्रतिशत छात्र पास हुए।

Share This Article
Leave a comment