
नैनीताल शहर में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित ठेकेदार के तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना के लिए प्रयोग में लाये जा रहे वाहन का पता आरोपित से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। विभाग की ओर से वाहनों की फारेंसिक जांच की मांग को लेकर पत्राचार कर लिया गया है।
नैनीताल। सरोवर नगरी में मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपित रुकुट कम्पाउंड निवासी उस्मान अली के साथ आधा दर्जन से अधिक विशेष समुदाय के चहेते ठेकेदार खूब फलफूल रहे हैं। यही नहीं शहर के मोहल्लों में अवैध निर्माण कर व करवाने के बाद मोटी कमाई कर रहे हैं। इन हालातों की वजह से स्थानीय व मूल निवासी आक्रोशित हैं, दुष्कर्म मामले ने उनको और उद्वेलित कर दिया है।सरोवर नगरी में पिछले एक दशक से तेजी से डेमोग्राफिक बदलाव हो रहा है। इसको लेकर मूल निवासी वाकिफ व फिक्रमंद हैं लेकिन सरकारी तंत्र की सरपरस्ती के कारण कोई जुबां खोलने को तैयार नही है।
12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपित भी प्रोत्साहन की बदौलत नामी ठेकेदार बना
सरोवर नगरी में डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। नैनीताल से लेकर भवाली श्यामखेत तक इस बदलाव की धमक हर किसी को नजर आ रही है। सरकारी तंत्र की शह व प्रोत्साहन के कारण समुदाय विशेष के धनाढ्य राज्य के बाहर से संदिग्ध गतिविधियों वालों को यहां छिटपुट धंधों में उतार रहे हैं और स्थानीय लोग बेकाम हो रहे हैं।
12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपित भी इसी प्रोत्साहन की बदौलत नामी ठेकेदार बन गया और उसने यहां करोडों की संपत्ति अर्जित कर सरकारी तंत्र में जड़ें जमा दी।टैक्सी से लेकर गाइडिंग तक में कब्जा
नैनीताल शहर में 70 प्रतिशत से अधिक कारोबार स्थानीय लोगों की आय का प्रमुख जरिया है। पर्यटन गतिविधियों में गाइडिंग से लेकर टैक्सी कारोबार तक में समुदाय विशेष के लोगों का कब्जा हो गया है। इससे स्थानीय कारोबारियों में आक्रोश की ज्वाला भड़की है। नौका चालन में तक अब स्थानीय का प्रभुत्व कम हो गया है। पंत पार्क में फड़ कारोबार में भी स्थानीय लोगों की मौजूदगी घटी है। रामपुर, मुरादाबाद क्षेत्र के लोगों की बढ़ती उपस्थिति आक्रोश को बढ़ा रही है। बारापत्थर घोड़ा स्टैंड में घुड़सवारी के धंधे में तो एक भी स्थानीय नहीं है, यही उनके दस्तावेज स्थानीय है तो उनके फर्जी होने पर संदेह है।स्थानीय टैक्सी संचालकों की कमाई के रास्ते बंद कर रहाबारापत्थर में घोड़ा चालक ऐसे हैं , जिनमें से अधिकांश के पास टैक्सी भी हैं। काठगोदाम से नैनीताल तक का इनका नेटवर्क स्थानीय टैक्सी संचालकों की कमाई के रास्ते बंद कर रहा है। मल्लीताल फड़ बाजार में भी डेमोग्राफिक बदलाव साफ नजर आता है। नैनीताल में डेमोग्राफिक बदलाव पर अंकुश को लेकर शहर के हिंदूवादी चेहरे भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने प्रधानमंत्री को तक पत्र भेजा और पीएम ने मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यदि सिलसिला जारी रहेगा।